उस पार न जाने क्या होगा! – हरिवंशराय बच्चन

जग में रस की नदियाँ बहती,
रसना दो बुँदे पाती है,
जीवन की झिलमिल-सी झाँकी
नयनों के आगे आती है,

स्वर-तालमयी वीणा बजती ,
मिलती है बस झंकार मुझे,

मेरे सुमनों की गंध कहीं
यह वायु उड़ा ले जाती है;

ऐसा सुनता, उस पार, प्रिये,
ये साधन भी छिन जाएँगे;
तब मानव की चेनतता का
आधार न जाने क्या होगा !

इस पार, प्रिये, मधु है, तुम हो,
उस पार न जाने क्या होगा!

हरिवंशराय बच्चन

Leave a Comment

error: Content is protected !!