मिल गया है इक नया

मिल गया है इक नया संसार तुमसे।
लग रहा करने लगी हूँ प्यार तुमसे।

साँझ की चढ़ती जवानी भी न भाती।
भोर की पहली किरन भी हास पाती।
ओस के संसर्ग भीगे पात दिल के।
फूल ज्यों सोए पड़े हैं आज खिल के।
है इन्हीं सा हाल, जोड़े तार तुमसे ?
लग रहा करने लगी हूँ प्यार तुमसे।

आज ये नदिया चली थी शाम तट से।
सब घटाँ पूछतीं थीं राज पट से।
अब हवाओं में नहीं गिरती-सँभलती?
मौन थी मैं, धड़कनें कहतीं-उछलती।
मैंने सीखा है चलन का सार तुमसे।
लग रहा करने लगी हूँ प्यार तुमसे।

तुम न थे तो ये कहाँ कुछ हो रहा था?
आसमाँ भी दूर जाकर सो रहा था।
स्नेह-तिनके-सा तुम्हारा खींच लाया।
ऊर्मियों पर आज कैसा गीत गाया।
दिल कहे कर पार सीखूँ प्यार तुमसे ?
लग रहा करने लगी हूँ प्यार तुमसे।

शीला पांडे

जन्म : 30 जनवरी 1968, बस्ती, उत्तर प्रदेश

भाषा : हिंदी

विधाएँ : कविता, कहानी, निबंध, समीक्षा, साक्षात्कार, रिपोर्ताज, बाल साहित्य

मुख्य कृतियाँ : समय में घेरे (निबंध संग्रह), मुक्त पलों में (मुक्त-छंद-काव्य-संग्रह), नील विहग (मोरिस मैटर लिंक के नाटक ‘‘ब्ल्यू बर्ड’’ का हिंदी अनुवाद), उत्तर भारत की लोककथाएँ (बाल कहानियाँ), रे मन! गीत लिखूँ मैं कैसे? (गीत-संग्रह)

सम्मान : लोक साहित्य – बलभद्र प्रसाद दीक्षित पढ़ीस – सर्जना पुरस्कार (उ.प्र. हिंदी संस्थान), ‘हेल्प यू ट्रस्ट’ सम्मान (भाषा संस्थान उत्तर प्रदेश), श्रीमती सुशीला देवी स्मृति सम्मान (अनंत अनुनाद संस्था), मैथलीशरण गुप्त विशिष्ट प्रशस्ति-पत्र (अ.भा. अगीत परिषद लखनऊ)

Download Hindi Kavya Dhara application

राहत ने जीवन और जगत के विभिन्न पहलुओं पर जो ग़ज़लें कही हैं, वो हिन्दी-उर्दू की शायरी के लिए एक नया दरवाज़ा खोलती है. नए रदीफ़, नै बहार, नए मजमून, नया शिल्प उनकी ग़ज़लों में जादू की तरह बिखरा है जो पढ़ने व् सुनने वाले सभी के दिलों पर च जाता है. – गोपालदास नीरज.

Ghazals

1 thought on “मिल गया है इक नया”

Leave a Comment

error: Content is protected !!