बस इतना अब चलना होगा

बस इतना अब चलना होगा
फिर अपनी-अपनी राह हमें ।

कल ले आई थी खींच, आज
ले चली खींचकर चाह हमें
तुम जान न पाईं मुझे, और
तुम मेरे लिए पहेली थीं;
पर इसका दुख क्या? मिल न सकी
प्रिय जब अपनी ही थाह हमें ।

तुम मुझे भिखारी समझें थीं,
मैंने समझा अधिकार मुझे
तुम आत्म-समर्पण से सिहरीं,
था बना वही तो प्यार मुझे ।
तुम लोक-लाज की चेरी थीं,
मैं अपना ही दीवाना था
ले चलीं पराजय तुम हँसकर,
दे चलीं विजय का भार मुझे ।

सुख से वंचित कर गया सुमुखि,
वह अपना ही अभिमान तुम्हें
अभिशाप बन गया अपना ही
अपनी ममता का ज्ञान तुम्हें
तुम बुरा न मानो, सच कह दूँ,
तुम समझ न पाईं जीवन को
जन-रव के स्वर में भूल गया
अपने प्राणों का गान तुम्हें ।

था प्रेम किया हमने-तुमने
इतना कर लेना याद प्रिये,
बस फिर कर देना वहीं क्षमा
यह पल-भर का उन्माद प्रिये।
फिर मिलना होगा या कि नहीं
हँसकर तो दे लो आज विदा
तुम जहाँ रहो, आबाद रहो,
यह मेरा आशीर्वाद प्रिये ।


– भगवतीचरण वर्मा 

http://bit.ly/2RosSp4

Download ‘Kavya dhara Hindi’ application from this link.

भगवतीचरण वर्मा

जन्म : 30 अगस्त 1903, शफीपुर, उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

भाषा : हिंदी

विधाएँ : उपन्यास, कहानी, कविता, नाटक, निबंध

मुख्य कृतियाँ

उपन्यास : अपने खिलौने, पतन, तीन वर्ष, चित्रलेखा, भूले बिसरे चित्र, टेढ़े मेढ़े रास्ते, सीधी सच्ची बातें, सामर्थ्य और सीमा, रेखा, वह फिर नहीं आई, सबहिं नचावत राम गोसाईं, प्रश्न और मरीचिका
कहानी संग्रह : मोर्चाबंदी, राख और चिनगारी, इंस्टालमेंट
संस्मरण : अतीत की गर्त से
नाटक : रुपया तुम्हें खा गया
आलोचना : साहित्य के सिद्धांत तथा रूप

सम्मान : साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्मभूषण

निधन : 5 अक्टूबर 1981

Leave a Comment

error: Content is protected !!