कैद अपनी ही

http://bit.ly/2FxTs8p

किसने कहा था
खूँटा जो गड़ा है
उससे बँधी रस्सी के एक सिरे पर
कसकर गाँठ बांध दो
दूसरे सिरे के गोल घेरे में
अपनी गरदन डाल दो
रस्सी तुड़ाकर भागो
लेकिन बार-बार वापस आ
उसी के आसपास घूमती रहो
कहना किसे है – ऐसे में
जब खुद अपनी ही कैद में
गिरफ्त हो ‘मैं’ !

स्नेहमयी चौधरी

जन्म : 9 मई 1935, मौरावाँ, उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

भाषा : हिंदी

विधाएँ : कविता

कविता संग्रह : एकाकी दोनों, पूरा गलत पाठ, हड़कंप, अपने खिलाफ, चौतरफा लड़ाई

रचना पुरस्कार (कलकत्ता), हिंदी अकादमी पुरस्कार (दिल्ली)

निधन : 30 जुलाई 2017, दिल्ली

सज्जाद हुसैन – गुस्सैल संगीतकार

1 thought on “कैद अपनी ही”

Leave a Comment

error: Content is protected !!