तुम्हें याद करते हुए
तुम्हें याद करते हुए आज सुबह मैंने कुनकुने पानी में आधा चम्मच शहद मिलाकर पिया मेरे चेहरे से मिठास और लालिमा टपकने लगी मैंने आईने में देखा तुम मेरे पीछे खड़े थे आज सचमुच, मेरी नजरों में ‘मैं’ बेहद खूबसूरत लगी – आरती Download hindi kavya dhara application Redmi Y2 (Black, 3GB RAM, 32GB Storage)