गीत नया गाता हूँ – अटल बिहारी वाजपेई

टूटे हुए तारों से फूटे वासंती स्वर,
पत्थर की छाती में उग आया नव अंकुर,
झरे सब पीले पात,
कोयल की कुहुक रात,
प्राची में अरुणिमा की रेख देख पाता हूँ ।
गीत नया गाता हूँ ।

टूटे हुए सपने की सुने कौन सिसकी?
अंतर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी ।
हार नही मानूँगा,
रार नई ठानूँगा,
काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूँ।
गीत नया गाता हूँ ।

अटल बिहारी वाजपेई

Leave a Comment

error: Content is protected !!