प्रेम का अनुपात

download kavya dhara hindi application

मैं जब कह रहा होता हूँ
तुम मेरी बात को समझो
इसका अर्थ ही यह होता है
तुम मेरी बात मान जाओ

पर तुम हठ करती हो
बात नहीं माननी होती तो
चुप बनी रहती हो
तुम्हारा अचूक हथियार है चुप्पी
मैं तुम्हे शब्दों से दबोचता हूँ
तुम मुझे अपनी चुप्पी से

मैं जब हँस रहा होता हूँ भीतर ही भीतर
तुम समझती हो मैं कुछ छुपा रहा हूँ
यह दीगर बात है
कि जब हँस नहीं रहा होता
तब भी कुछ छुपा रहा होता हूँ
तुम्हें इसका तो कुछ गुमान ही नहीं
कि रुँआसा होकर भी
कई बार मैंने तुम्हें छकाया

यह तो आज का चलन है
अभिनेता हुए बगैर
काम नहीं चल पाता आदमी का
अभ्यास से सब आता है धीरे-धीरे
कलात्मकता के साथ चीजों को छुपाना
दुराव रखते हुए भी प्रेम कर पाना

यही भर कमी रही मुझमें
हँसना ठीक से नहीं सीख पाया
रुँआसा होना जरूर सीख लिया
तुमने जितना मुझे जान पाया
इसके बरक्स
मैंने कितना-कितना तुमसे छुपाया
इसके माप की कोई इकाई नहीं
यह था प्रेम का अनुपात

– हरिओम राजोरिया

जन्म : 8 अगस्त 1964, गुना, मध्य प्रदेश

भाषा : हिंदी

विधाएँ : कविता, नाटक

कविता संग्रह : यह एक सच है, हँसीघर, खाली कोना

वागीश्वरी पुरस्कार

1 thought on “प्रेम का अनुपात”

Leave a Comment

error: Content is protected !!